• बीकेयू भानु ने विस्थापन होने वाले कुरैव गांव में की पंचायत

    तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 10अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव का किया ऐलान

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    जेवर। भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित व विस्थापन सूची के गांव कुरैव में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों से वार्ता के बाद प्रशासन से तीन सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की गई तथा मांग पूरी न होने पर दस अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया गया।

    संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने अपने अधिकारों की लड़ाई में साथ देने की मांग की थी। शुक्रवार को गांव में आयोजित पंचायत में ग्रामीणों से तीन सूत्रीय मांगों पर संगठन से वार्ता हुई। ग्रामीणों ने कहा कि विस्थापन के लिए परिवार के मुखिया को मकान व पशुवाडे के बराबर प्लाट का आवंटन, परिवार के बालिग व नाबालिग सदस्यों को अलग से 100 वर्गमी का प्लाट तथा रोजगार या उसके बदले मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए दिए जाने की मांग की।

    जिसके बाद संगठन के मुखिया भानु प्रताप सिंह ने प्रशासन से मांगों को पूरा करने की मांग की। मांगों को पूरा न करने पर 10अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव की घोषणा की। इस मौके पर संगठन के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें